हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, बीजेपी ने किया अनुराग ठाकुर का धन्यवाद - भारतीय जनता पार्टी

हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 140 एलपीएम प्लांट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार यह प्लांट जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद एक ही समय में 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. इस प्लांट की लागत लगभग 30 लाख रुपये हैं.

Hamirpur Ayurvedic Hospital
फोटो.

By

Published : May 24, 2021, 6:46 PM IST

Updated : May 24, 2021, 7:46 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर मुख्यालय में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. अनुराग ठाकुर के प्रयासों से यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 140 एलपीएम प्लांट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है.

यह प्लांट गुजरात के अहमदाबाद से सोमवार को हमीरपुर पहुंचा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार यह प्लांट जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभय वीर सिंह लवली ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से किए अपने वादे को निभाया है और हमीरपुर में 140 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद एक ही समय में 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. इस प्लांट की लागत लगभग 30 लाख रुपये है.

वीडियो.

इन अस्पतालों में भी लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट

इसके अलावा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में 500 एलपीएम, हमीरपुर एवं बिलासपुर में 140 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाए जा रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अनुराग ठाकुर ने हाल ही में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर हमीरपुर ज़िला प्रशासन को सौंपे थे. बता दें कि देशभर में इन दिनों कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें:Special: सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों की आर्थिक हालत खराब, पेट पालने के लिए बेचने पड़ रहे गहने

ये भी पढ़ें-हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

Last Updated : May 24, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details