हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से आई टीम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की फिजिबिलिटी को लेकर संतुष्ट: DC हमीरपुर - Himachal latest news

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाद अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित किए जा रहे जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. दिल्ली से एक टीम ने मंगलवार को यहां पर दौरा किया है. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना आपदा से जिला वासियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन सरकार के सहयोग से हरसंभव प्रयास कर रहा है.

District Ayurvedic Hospital Hamirpur
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 4:08 PM IST

हमीरपुरःहमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाद अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित किए जा रहे जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. दिल्ली से एक टीम ने मंगलवार को यहां पर दौरा किया है. टीम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की फिजिबिलिटी को लेकर संतुष्ट भी नजर आई है.

डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने हमीरपुर में मंगलवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कल ही केंद्र सरकार की ओर से एक टीम ने यहां सर्वेक्षण किया है. टीम आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित किए जा रहे जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधनों से संतुष्ट नजर आई है.

वीडियो.

लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना आपदा से जिला वासियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन सरकार के सहयोग से हरसंभव प्रयास कर रहा है. हमीरपुर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बनाए रखने व भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गत दिवस कुछ जानकारी मांगी थी.

चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से यहां पर एक अतिरिक्त पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की मांग रखी गई थी, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसे उपयोग में लाया जा सके. उनकी संस्तुति पर केंद्र से एक टीम आज यहां पहुंची है और प्लांट की स्थापना के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. आगामी 15 से 20 दिनों में यहां ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो जाएगा.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट

देबश्वेता बनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से हमीरपुर जिला के लिए पूर्व में ही केंद्र सरकार से एक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है जोकि राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में स्थापित किया जा रहा है. 300 एलपीएम क्षमता के इस प्लांट का तकनीकी कार्य पूर्ण होते ही इसे एक-दो दिनों में चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा अब डीसीएचसी में भी एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से कोरोना संक्रमितों के उपचार में और भी सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

रिकॉर्ड 20 दिन में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारी

जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 30 लाख की लागत से स्थापित होने वाला यह 120 एलपीएम का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 20 से 25 बिस्तरों को एक साथ निर्बाध रूप से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सहायक होगा. यह ऑक्सीजन प्लांट डब्ल्यूएचओ टेक्नोलॉजी अप्रूव्ड प्लांट है, जिसे इंस्टॉल करने में कम से कम 4 महीने का समय लगता है, लेकिन स्थिति को देखते हुए स्थानीय सांसद की ओर से इसे रिकॉर्ड 20 दिनों में लगवाने बारे आश्वस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:-हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details