हमीरपुर: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेशभर में बसों में ओवरलोडिंग रोकने को लेकर जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को एबीवीपी छात्र संगठन ने आरएम ऑफिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किए बिना ओवरलोडिंग पर सख्ती कर रही है, जिससे स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एबीवीपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'जयराम सरकार को तोड़ दो मरोड़ दो' का नारा भी लगाया.
एबीवीपी का जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बता दें कि इससे पहले एनएसयूआई भी बसों की ओवरलोडिंग रोकने को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठा चुकी है. छात्र संगठनों की मांग है कि सरकार को ओवरलोडिंग रोकने के साथ ही यात्रियों के लिए विकल्प भी तलाशने चाहिए. बसों में ओवरलोडिंग पर सख्ती के कारण सबसे अधिक परेशानी छात्र वर्ग को हो रही है, जो एचआरटीसी में पास बनाकर कॉलेज व स्कूल जाते हैं.
वहीं, एचआरटीसी का दावा है कि जिला में छात्र संगठनों की मांग से पहले ही अतिरिक्त बस सेवा करीब हर क्षेत्र में शुरू कर दी गई है. हालांकि कर्मचारियों की कमी एचआरटीसी पर भारी पड़ रही है. निजी बस ऑपरेटर्स की मनमानी से भी लोगों को परेशानी हो रही है.
आरएम हमीरपुर विवेक लखन पाल ने कहा कि छात्रों की मांग से पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त बस सेवा शुरू कर दी गई है. छात्रों के साथ अन्य लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में हर दिन कोई न कोई सड़क हादसा पेश आ रहा है. बंजार बस हादसे में जहां 45 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, बीते सोमवार को शिमला के झंझीड़ी में हुए बस हादसे में दो स्कूली बच्चों समेत पांच अन्य स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हुए.