हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी मोड में पूर्व सीएम धूमल, भोरंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स - केंद्र की मोदी सरकार

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तमाम गतिविधियों को समाज की हर सरंचना तक निपुणता से सफल बनाने का काम पार्टी का कार्यकर्ता करता है. सटीक व संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ता को ताकत प्रदान करती है. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें बेहतरीन कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग और क्षेत्र को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उत्तम कार्य कर रही है.

भोरंज भाजपा मंडल के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व CM धूमल ने की शिरकत
भोरंज भाजपा मंडल के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व CM धूमल ने की शिरकत

By

Published : Aug 8, 2021, 7:02 PM IST

हमीरपुर:भोरंज मंडल भाजपा की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इस मौके पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता को केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी होनी चाहिए. कार्यकर्ता पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों व अन्य बैठकों में उपलब्ध करवाई जा रही तमाम जानकारियों को संचित व स्मरण करके आगे आम जनमानस तक पहुंचाएं.

पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तमाम गतिविधियों को समाज की हर सरंचना तक निपुणता से सफल बनाने का काम पार्टी का कार्यकर्ता करता है. सटीक व संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ता को ताकत प्रदान करती है. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें बेहतरीन कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग और क्षेत्र को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उत्तम कार्य कर रही है.

धूमल ने कहा कि कार्यकर्ता को यदि अपना बूथ सबसे मजबूत करना है तो उसको अपने संगठन, अपनी पार्टी और सरकार से जुड़ी हर गतिविधि, हर उपलब्धि और हर योजना की जानकारी सदैव रखनी चाहिए. विपक्ष और विरोधी दलों के दुष्प्रचार से भ्रमित आम व्यक्ति यदि अपनी शंका के निवारण के लिए पार्टी कार्यकर्ता से कोई बात पूछे तो जानकारी के अभाव में कार्यकर्ता उस व्यक्ति की शंका का दूर ना कर पाए, ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए.

प्रो. धूमल ने कहा कि देश में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तब से निरंतर हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास और उत्थान की जो गाथा लिखी जा रही है उसका साक्षी बनना स्वयं में एक बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतरीन काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हरोली कांग्रेस ने भरी चुनावी हुंकार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details