हमीरपुर:चैरिटेबल अस्पताल भोटा से कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने और ओपीडी शुरू करने की लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इस मांग को बड़सर में आयोजित जनमंच में भी उठाया गया था. हालांकि लंबे समय से इस मांग को विभिन्न मंचों पर उठाया गया, लेकिन अब यह मांग पूरी हुई है. रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच में लोगों ने इस मांग को दोहराया और जनमंच की अध्यक्षता कर रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जवाब में जल्द ही कोविड केयर सेंटर को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया.
जमली पंचायत के प्रधान सतीश सोनी ने कहा कि चैरिटेबल अस्पताल में ओपीडी शुरू करने की मांग को लेकर हर मंच पर आवाज बुलंद की गई है. आखिरकार जनमंच में मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही चैरीटेबल अस्पताल भोटा में ओपीडी को शुरू कर दिया जाएगा.