हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावित्री बाई फुले के नाम पर बने परीक्षा केंद्र में सिर्फ महिला स्टाफ की होगी तैनाती - उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर उप-निदेशक दिलबरजीत चंद्र

हमीरपुर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश शिक्षा विभाग अप्रैल और मई महीने में इन परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप-निदेशक दिलबरजीत चंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं. जिला में 95 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

only female staff will give exam duty in Savitri Bai Phule examination center hamirpur
सावित्री बाई फुले के नाम पर बने परीक्षा केंद्र में महिला स्टाफ ही देगा एग्जाम ड्यूटी

By

Published : Apr 6, 2021, 3:58 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश शिक्षा विभाग अप्रैल और मई महीने में इन परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में छह ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां महिला सदस्य ही डयूटी देंगी. प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्री बाई फुले के नाम पर यह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप-निदेशक दिलबरजीत चंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं. जिला में 95 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. 32 हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही छह परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां केवल महिला स्टाफ ही सेवाएं देंगी.

वीडियो.
कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाओं में देरी

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से इस बोर्ड की परीक्षाएं देरी से आयोजित हो रही हैं. कुछ समय पहले की प्री-बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों की ली गई लेकिन इसके बाद एक बार फिर प्रदेशभर में कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं. इस वजह से अब अप्रैल और मई माह में इन परीक्षाओं को आयोजित करने की योजना विभाग की तरफ से है. इसके लिए सभी जिलों में विभाग ने परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं और इन परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: 2 डॉक्टरों की सियासत सोलन में खिलाएगी कमल!

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details