हमीरपुर: वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टडी शुरू की है ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते स्टूडेंटस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
करीब तीन महीने से प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में ताला लटका हुआ है. ऐसे हालात में सरकार ने ऑनलाइन क्लास का आइडिया तो खोजा लेकिन हिमाचल में इंटरनेट कनेक्टिविटी और संसाधनों की कमी जैसी तमाम मुश्किलें बच्चों की ऑनलाइन स्टडी में रूकावट बन रही हैं.
प्रदेश में बाहरी राज्यों के कई गरीब परिवार भी रहते हैं, जिनके बच्चों ने प्रदेश के स्कूलों में ही एडमिशन ले रखा है. अभिभावक दिहाड़ीदार हैं ऐसे में स्मार्ट फोन किसी लग्जरी से कम नहीं है. ऐसे सो कुछ परिवारों के पास या तो स्मार्ट फोन नहीं है और अगर है तो एक फोन पर परिवार के सब बच्चे पढ़ते हैं.