हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिरों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों से लाखों करोड़ों रुपयों की लूट की जा रही है. लोगों को फंसाने के लिए शातिरों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. जहां खरवाड़ पंचायत के गांव दूहण नौगराइयां में एक पूर्व सैनिक को ऑनलाइन ठगों ने अपना शिकार बनाया है. पूर्व सैनिक को निजी सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी देने और हमीरपुर में ब्रांच का ऑफिस खोलने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है.
पीड़ित पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा को लिखित शिकायत सौंपी है. शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 डी की निजी कंपनी के संचालकों पर ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप लगाए हैं. पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि साल 2019 में उन्हें एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से हमीरपुर में कंपनी का कार्यालय खोलने और नौकरी देने का झांसा दिया गया. इसके लिए कंपनी ने उनसे कई किस्तों में पैसा लिया गया.
पूर्व सैनिक विपिन सिंह ने बताया कि 5 लाख 22 हजार की रकम कंपनी के संचालकों ने ऑनलाइन और चेक के जरिए उनसे ली. इसके बाद हमीरपुर में कंपनी का ऑफिस खोलने के नाम पर भी उनसे रकम ऐंठी गई. इसके बाद ही कोरोना महामारी फैल गई. जिसके बाद कंपनी की तरफ से न ही कोई ऑफिस खोला गया और न ही नौकरी दी गई.