हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBN कॉलेज चकमोह में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

दाखिला प्रक्रिया कॉलेज की बेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीबीएन कालेज डॉट इन के माध्यम से की जा रही है. छात्रों/अभिभावकों से प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने विशेष आग्रह किया है कि छात्र व अभिभावक कोविड-19 व सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप वेबसाइट के माध्यम से ही दाखिला प्रक्रिया करें.

BBN College Chakmoh, BBN कॉलेज चकमोह
फोटो.

By

Published : Jul 21, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:44 AM IST

बड़सर:बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह में सत्र 2020-21 के लिए प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं.

इस बार दाखिला प्रक्रिया कॉलेज की बेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीबीएन कालेज डॉट इन के माध्यम से की जा रही है. छात्रों/अभिभावकों से प्रॉचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने विशेष आग्रह किया है कि छात्र व अभिभावक कोविड-19 व सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप वेबसाइट के माध्यम से ही दाखिला प्रक्रिया करें.

उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है और फार्म भरने से पहले विवरणिका 2020-21 को अध्ययन करने के बाद फार्म को भरना सुनिश्चित करें, साथ में एंटी रैगिंग फार्म को भी छात्र जरूर भरें. बीए के छात्र बीबीएनसी आर्ट्स ऐट दा रेट जीमेल डॉट कॉम, बीएससी के छात्र बीबीएनसी साइंस ऐट दा रेट जीमेल डॉट कॉम और बी कॉम के छात्र बीबीएनसी कॉमर्स ऐट दा रेट जीमेल डॉट कॉम पर प्रवेश फार्म संबिट करें.

डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही केवल अभिभावक महाविद्यालय आकर छात्र का दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं. महाविद्यालय से किसी भी प्रकार की जानकारी हेतू 01972-286306 व 286261 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए HPU तैयार, थर्मल स्कैनिंग के साथ रजिस्टर में दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details