हमीरपुर: जिला के नादौन एवं बड़सर उपमंडल में पिछले दिनों कोविड-19 संक्रमित 2 मामले सामने आने के बाद 2 पंचायतों के 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके आदेश जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने जारी किए हैं. आदेशों के अनुसार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बूणी में कोविड-19 संक्रमित मामला सामने आने के बाद पंचायत के वार्ड नंबर-3 (जमनोटी बड़ी एवं जमनोटी छोटी गांव) को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
इसी प्रकार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पाहलु के पाहलु गांव में 1 व्यक्ति के कोविड-19 संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद पंचायत के वार्ड नंबर- 4 (बली) का कुछ क्षेत्र और वार्ड नंबर-7 (पाहलु) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन पंचायत क्षेत्रों में कोई व्यक्ति और वाहन बाहर से भीतर नहीं जा सकेंगे और न ही भीतर से बाहर आ सकेंगे. सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को ही बाहर आने–जाने की छूट रहेगी.