हमीरपुर: हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिला हमीरपुर में 'वन स्टॉप सेंटर-सखी' की शुरुआत की गई है. यह जिला हमीरपुर में पहला वन स्टॉप सेंटर है जिसमें पीड़िता को एक ही छत के नीचे मेडिकल, लीगल, मनोवैज्ञानिक और साथ में पुलिस की सहायता 24 घंटे सातों दिन निशुल्क दी जाती है.
महिलाओं की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर
जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर एचसी शर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार से घरेलू हिंसा में शिकार महिला को अस्थाई रूप से 5 दिन वन स्टॉप सेंटर में आश्रय देने की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है. हमीरपुर में इस वन स्टॉप सेंटर में अब तक 9 महिलाओं की सहायता की जा चुकी है. यदि आवश्यकता हो तो 5 दिन पूरे होने के पश्चात पीड़िता को शिमला जिला के मशोबरा में नारी सेवा सदन भेजा जा सकता है.