हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना-नेरचौक सुपर हाईवे पर पैरापिट पर बैठे व्यक्ति से टकराई अनियंत्रित कार, मौके पर मौत - Himachal latest news

ऊना-नेरचौक सुपर हाईवे पर मंगलवार सुबह पट्टा बाजार के नजदीक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, थाना प्रभारी भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मौके से फरार चालक की तलाश जारी है.

person-dies-in-car-accident-
फोटो

By

Published : Apr 27, 2021, 5:02 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः ऊना-नेरचौक सुपर हाईवे पर मंगलवार सुबह पट्टा बाजार के नजदीक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति सड़क किनारे पैरापिट पर बैठा हुआ था कि तभी भोटा की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे व्यक्ति से जा टकराई. हालांकि कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

घायल अवस्था में पहुंचाया भोटा अस्पताल

जानकारी के अनुसार नेक लाल (62) मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से महज 20 मीटर दूर सड़क किनारे पैरापिट पर बैठा हुआ था. तभी भोटा से जाहू की तरफ जा रही कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग से जा टकराई. टक्कर से वह कार के शीशे पर जा गिरा. कार उसे घसीटते हुए आगे ले गई और सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई. इसी बीच कार का टायर भी फट गया.

वीडियो.

जब लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो लोग घटनास्थल पर दौड़े. जहां पर नेक लाल को घायल अवस्था में देखकर उसे तुरंत भोटा अस्पताल ले आए. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया है. भोरंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कार चालक की तलाश जारी

उधर थाना प्रभारी भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मौके से फरार चालक की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details