हमीरपुर: भोरंज थाना के तहत जाहू क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है.
जाहू बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - जाहू बस स्टैंड
जाहू में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है. मृतक बस स्टैंड के बाहर खून से लथपथ पाया गया.
मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी गांव ठारा भोरंज के रूप में हुई है. मृतक जाहू में रेहड़ी लगाता था. जोगिंदर संदिग्ध परिस्थितियों में जाहू बस स्टैंड के बाहर खून से लथपथ पाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. माना जा रहा है कि जोगिंदर की मौत किसी गाड़ी की चपेट में आने से हुई है.
जाहू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है. पुलिस मौत के कारणों की छानबीन कर रही हैं. एसएचओ कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.