हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः तेज रफ्तार टैक्सी ने 3 लोगों को कुचला, 1 व्यक्ति की मौके पर मौत 2 लोग घायल

हमीरपुर की पुलिस चौकी भोटा के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे 3 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 1 बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा भर्ती करवाया गया है. उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

car-accident-in-hamirpur
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 8:00 PM IST

हमीरपुरःजिला की पुलिस चौकी भोटा के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे 3 लोगों को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक हादसे में 1 बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान रूप लाल (65) गांव समताना जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में बुद्धि सिंह गांव पन्याली डाकघर समताना जिला हमीरपुर और दाडू राम गांव बल्ह मैड जिला हमीरपुर के रूप में हुई है

टैक्सी पर नियंत्रण खोने से पेश आया हादसा

बताया जा रहा है कि यह तीनों मैड स्थित एक बैंक से पैसा निकालने के बाद अपने-अपने घर जा रहे थे. बिलासपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद भोटा पुलिस सहायता कक्ष से पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों और घायलों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किसकी गलती से हुआ.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू

उधर, भोटा पुलिस चौकी प्रभारी अजायब सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की तरफ से मृतक रूप लाल के परिवार को 5 हजार रुपये की फौरी सहायता राशि प्रदान की है. उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-सुंदरनगर में कोरोना से बेटे और पिता की मौत, घर में नहीं बचा कोई पुरुष

ABOUT THE AUTHOR

...view details