हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ खाकर शख्स ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस - भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी

भोरंज के ग्राम पंचायत कन्जयाण के ग्राम ढो में एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 14, 2021, 9:59 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वीरवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

मृतक की पहचान हरविंदर सिंह(55 वर्ष), पुत्र सुजान सिंह, गांव व डाकघर महारल तहसील, बड़सर जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कन्जयाण के ग्राम ढो में हरविंदर सिंह का ससुराल था. जब परिजनों को यह मालूम हुआ की उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भोरंज ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

भोरंज एसएचओ ने की पुष्टि

भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना का कहर, जवाहर नवोदय विद्यालय के 47 छात्र समेत 68 लोग संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details