हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने दांतों से चबा डाली दूसरे की अंगुली, इलाज के बाद भी नहीं जुड़ी - हमीरपुर पुलिस

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धनेटा के बलोह गांव में 2 पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने दूसरे की अंगुली दांतों से इतनी जोर से चबा डाली कि अंगुली हाथ से पूरी तरह अलग हो गई. चिकित्सकों की लाख कोशिश के बावजूद इसे दोबारा नहीं जोड़ा जा सका. थाना प्रभारी नीरज राणा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है.

hmr
फोटो

By

Published : May 8, 2021, 8:42 PM IST

नादौनःजिले में थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धनेटा के बलोह गांव में 2 पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने दूसरे की अंगुली दांतों से इतनी जोर से चबा डाली कि अंगुली हाथ से पूरी तरह अलग हो गई. चिकित्सकों की लाख कोशिश के बावजूद इसे दोबारा नहीं जोड़ा जा सका.

नादौन पुलिस को दिए बयान में पीड़ित राजेश कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी गांव बलोह ने कहा कि 5 मई को दोपहर के समय जब वह अपने ट्राले में तूड़ी लेकर घर की ओर जा रहा था तो घर के निकट ही उसके पड़ोसी ईश्वर कुमार ने ट्राला रोककर उसे ड्राइविंग सीट पर ही मारना पीटना आरंभ कर दिया.

शोर सुनकर ईश्वर के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी जान से मारने की धमकियां देते हुए उससे मारपीट आरंभ कर दी. राजेश कुमार ने कहा कि इसी दौरान आरोपी ने उसके बाएं हाथ की कलम वाली अंगुली इतनी बुरी तरह से मुंह में चबा डाली कि वह हाथ से अलग होकर नीचे गिर गई.

राजेश ने कहा कि उसके साथ चल रहे दीपक व रमेश ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया और उसे नादौन अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह ऊना चला गया, जहां अपना उपचार करवाकर शुक्रवार को ही अपने घर लौटा.

5 लाख रुपये वाला बैग ट्राले से गायब

राजेश ने कहा कि चिकित्सकों ने उसकी अंगुली जोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. उसने यह भी आरोप लगाया कि कारोबार के सिलसिले में उसने अपने बैग में 5 लाख रुपये रखे थे. परंतु झगड़े के दौरान ट्राले में रखा पैसों से भरा उसका बैग भी गायब हो गया. उसने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू

थाना प्रभारी नीरज राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details