हमीरपुर:नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. हमीरपुर पुलिस ने भोटा से शुक्रवार रात को एक व्यक्ति को 91 ग्राम चरस और 35 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. आरोपी व्यक्ति की पहचान बतन सिंह पुत्र बाबूराम निवासी गांव व डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. आरोपी को अदालत में शनिवार को पेश किया गया है. जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी एसएचओ प्रशांत ठाकुर का कहना है कि भोटा में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति को 91 ग्राम चरस और 35 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.