हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: भोटा में दैण निवासी से नशे की खेप बरामद, मामला दर्ज - सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी एसएचओ प्रशांत ठाकुर

सदर थाना हमीरपुर की टीम ने थाना क्षेत्र के तहत भोटा में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति को 91 ग्राम चरस और 35 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी एसएचओ प्रशांत ठाकुर का कहना है कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.

PHOTO
फोटो

By

Published : Jun 26, 2021, 3:51 PM IST

हमीरपुर:नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. हमीरपुर पुलिस ने भोटा से शुक्रवार रात को एक व्यक्ति को 91 ग्राम चरस और 35 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. आरोपी व्यक्ति की पहचान बतन सिंह पुत्र बाबूराम निवासी गांव व डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. आरोपी को अदालत में शनिवार को पेश किया गया है. जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी एसएचओ प्रशांत ठाकुर का कहना है कि भोटा में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति को 91 ग्राम चरस और 35 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.

लोगों से की अपील

उन्होंने सभी से अपील किया है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस की सहायता करें तथा कोई भी जानकारी हो तो उसे पुलिस के साथ साझा करें. गौरतलब है कि सदर थाना टीम की तरफ से लगातार क्षेत्र में नशा तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढ़ें-सत्येन वैद्य ने ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details