हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के तहत पट्टा बाजार में एक कार ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगने के बाद स्कूटी की चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर है.
कार से टक्कर लगने के बाद राहगीर से जा टकराई स्कूटी, हादसे में व्यक्ति घायल
पट्टा के पास एक कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कूटी उछलकर एक साथ खड़े आदमी से जा टकराई. इसके बाद यहां लोग एकत्रित हो गए और घायल हो अस्पताल ले गए.
कार से टक्कर लगने के बाद राहगीर से जा टकराई स्कूटी, हादसे में व्यक्ति घायल
जानकारी के अनुसार पट्टा के पास एक कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कूटी उछलकर एक साथ खड़े आदमी से जा टकराई. इसके बाद यहां लोग एकत्रित हो गए और घायल हो अस्पताल ले गए. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों के बयान कलमबद्ध किए हैं. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.