हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोटा में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 1 की मौत - accidents in himachal

भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल चौक पर देर रात करीब डेढ़ बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहा ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ है. बहरहाल, पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

accident in bhota
भोटा में दर्दनाक हादसा

By

Published : Oct 23, 2020, 1:58 PM IST

बड़सर:भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल चौक पर देर रात करीब डेढ़ बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहा ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ है. बहरहाल, पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान दिल्ले राम निवासी नम्होल बिलासपुर के रूप मे हुई है. जानकारी के अनुसार ट्रक हमीरपुर की ओर से दाड़लाघाट जा रहा था. तभी भोटा राधास्वामी चौक पर तेज रफ्तार से ट्रक पैराफिट से जा टकराया और सड़क में पलट गया. चालक ने ट्रक से छलांग लगा दी, लेकिन दूसरे व्यकित को चिल्लाने का मौका तक नहीं मिला और ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सूचना पर भोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकला गया. वही पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कारवाई शुरू कर दी है. चालक का भोटा पीएचसी अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है.

भोटा पुलिस भी मौके पर पहुची और काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता ट्रक के नीचे से शव को बाहर निकला गया. वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. चालक का भोटा पीएचसी हॉस्पिटल मे मेडिकल करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details