हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Road Accident: निजी बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुर जिले के गंदा नौण में एक स्कूटी सवार की निजी बस की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा पक्का भरो-हीरानगर रोड पर हुआ. हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. (Hamirpur Road Accident) (Himachal Road Accident)

Hamirpur Road Accident
हमीरपुर सड़क हादसा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 2:27 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया. हमीरपुर से सटे गंदा नौण में पक्का भरो-हीरानगर रोड पर एक निजी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार पक्का भरो की ओर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही बस ने स्कूटी को ओवरटेक किया. इस दौरान बस के पिछले टायर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

बस की चपेट में आने से मौत:मृतक की पहचान कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर निवासी, मदन लाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक 12 बजे के करीब स्कूटी सवार पक्का भरो की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रही निजी बस के चालक ने उसे ओवरटेक किया. ओवरटेक के दौरान स्कूटी पर सवार यह व्यक्ति बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया है. हादसे में गंभीर चोटें लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद हमीरपुर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए. मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भेजा गया है.

हादसे के कारणों की जांच जारी:सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लिया है. हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. मृतक व्यक्ति की पहचान कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. हादसे के कारणों की जांच अभी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Shimla Road Accident: रोहड़ू में खाई में टिप्पर गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details