हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनसेफ बिल्डिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, गिराया गया गांधी चौक पर जर्जर भवन - jarjar bhawan

प्रशासन के नोटिस के बाद गांधी चौक हमीरपुर में स्थित अनसेफ भवन को गिरा दिया है, शहर में अन्य जर्जर भवनों को भी गिराने के नोटिस जारी किए गए हैं

प्रशासन के नोटिस के बाद गांधी चौक पर गिराया जर्जर हो चुका भवन

By

Published : Jul 23, 2019, 6:02 PM IST

हमीरपुर: सोलन जिला में बहुमंजिला भवन को गिरने के बाद हमीरपुर प्रशासन भी जर्जर भवनों को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन के नोटिस पर गांधी चौक हमीरपुर में अनसेफ भवन को गिरा दिया है. इसके बाद अब यहां पर हादसा होने का खतरा टल गया है.


बता दें कि इस अनसेफ भवन के साथ ही हमीरपुर-सुजानपुर, संधोल और सरकाघाट को जाने का मुख्य मार्ग था. इस मार्ग पर दिनभर हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है. वर्ष 2018 से इस भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन बीच में अधिकारियों के तबादलों के बाद प्रक्रिया ठप पड़ गई थी.

प्रशासन के नोटिस के बाद गांधी चौक पर गिराया जर्जर हो चुका भवन
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बीते सप्ताह शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी नजर गांधी चौक स्थित जर्जर भवन पर पड़ी. उन्होंने एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी चौहान को इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीएम ने भवन मालिक को एमसी नोटिस जारी कर इस भवन को गिराने के निर्देश दिए. भवन मालिक ने शहरवासियों की समस्या को देखते हुए खुद ही इस जर्जर भवन को गिरा दिया है. एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंज चौहान ने कहा कि शहर में अन्य अनसेफ भवनों को भी गिराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details