हमीरपुर: सोलन जिला में बहुमंजिला भवन को गिरने के बाद हमीरपुर प्रशासन भी जर्जर भवनों को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन के नोटिस पर गांधी चौक हमीरपुर में अनसेफ भवन को गिरा दिया है. इसके बाद अब यहां पर हादसा होने का खतरा टल गया है.
अनसेफ बिल्डिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, गिराया गया गांधी चौक पर जर्जर भवन - jarjar bhawan
प्रशासन के नोटिस के बाद गांधी चौक हमीरपुर में स्थित अनसेफ भवन को गिरा दिया है, शहर में अन्य जर्जर भवनों को भी गिराने के नोटिस जारी किए गए हैं
प्रशासन के नोटिस के बाद गांधी चौक पर गिराया जर्जर हो चुका भवन
बता दें कि इस अनसेफ भवन के साथ ही हमीरपुर-सुजानपुर, संधोल और सरकाघाट को जाने का मुख्य मार्ग था. इस मार्ग पर दिनभर हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है. वर्ष 2018 से इस भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन बीच में अधिकारियों के तबादलों के बाद प्रक्रिया ठप पड़ गई थी.