हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसी मेडिकल छात्रा के दादा देख रहे थे समाचार, हार्ट अटैक से मौत - हार्ट अटैक से मौत

यूक्रेन में चल रहे युद्ध से हिमाचल के हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन एक घर में मातम पसर गया. टेलीविजन पर युद्ध का समाचार देखकर यूक्रेन में पढ़ रही छात्रा के दादा की हार्ट अटैक से मौत हो (old man dies in hamirpur)गई. जानकारी के मुताबिक नादौन उपमंडल की गौना पंचायत में यह मामला सामने आया ,जहां यूक्रेन में पढ़ रही एक छात्रा के दादा टीवी पर यूक्रेन-रूस के युद्ध का समाचार देखकर हार्ट अटैक से मौत हो गई.

old man dies in hamirpur
हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Feb 25, 2022, 10:44 PM IST

हमीरपुर:यूक्रेन में चल रहे युद्ध (Russia Ukraine war)से हिमाचल के हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन एक घर में मातम पसर गया. टेलीविजन पर युद्ध का समाचार देखकर यूक्रेन में पढ़ रही छात्रा के दादा की हार्ट अटैक से मौत हो (old man dies in hamirpur)गई. जानकारी के मुताबिक नादौन उपमंडल की गौना पंचायत में यह मामला सामने आया ,जहां यूक्रेन में पढ़ रही एक छात्रा के दादा टीवी पर यूक्रेन-रूस युद्ध का समाचार देख रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. बता दें कि गौना की पायल यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही है. उसके दादा रतन चंद टीवी पर यूक्रेन में युद्ध के हालातों बारे समाचार देख रहे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. हमीरपुर जिले के 2 दर्जन से अधिक छात्र यूक्रेन में इन दिनों फंसे हुए है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से रूस और यूक्रेन के मध्य संघर्ष के (russia ukraine war)कारण यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया. इस संबंध में केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के 130 से (130 people of Himachal trapped in Ukraine)ज्यादा लोग फंसे हुए है.

ये भी पढ़ें :हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार को परिवहन अपीलीय प्राधिकरण स्थापित करने के लिए अंतिम मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details