भोटा/हमीरपुरःभोटा में तेल का टैंकर पलट गया, जिसके बाद मौके पर तेल लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही भोटा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस चौकी प्रभारी भोटा अजैब सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी. इस घटना में टैंकर के चालक को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि मौके पर भीड़ को हटा कर स्थिति को नियंत्रित किया.