हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आउटसोर्स आधार पर हुई नर्सों की भर्ती पर एसोसिएशन ने जताया विरोध, मांगा इतना वेतन

आउटसोर्स आधार पर हुई नर्सों की भर्ती पर प्रदेश व हमीरपुर कॉलेज की प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन विरोध जताया है. उन्होंने 25,000 न्यूनतम वेतन करने की मांग भी की है.

आउटसोर्स

By

Published : Jul 24, 2019, 2:39 PM IST

हमीरपुरः आउटसोर्स आधार पर नर्सों की भर्ती का प्रशिक्षित नर्सिज एसोसिएशन डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने कड़ा विरोध जताया है. एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से इस भर्ती को अमान्य घोषित करने की मांग उठाई है. बता दें कि नर्सों की भर्ती महज 8120 रुपये मासिक वेतन पर की गई है. आउटसोर्स के आधार पर नर्सों के करीब 50 पद भरे गए हैं.

ये भी देखेंः रिटायर्ड HRTC कर्मियों को इसी माह मिलेंगे वित्तीय लाभ, निगम प्रबंधन ने जारी की 15 करोड़ की राशि

एसोसिएशन की प्रधान कमलेश कुमारी ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सों की कमी चल रही है. इस कारण वर्तमान स्टाफ नर्सों पर कार्यभार है. कॉलेज में स्वीकृत नर्सों की 127 सीटों को बैचबाइज व कमीशन के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार न्यूनतम वेतन 25 हजार पर भरा जाना चाहिए.

विडियो

ये भी देखेंः MLA रामलाल का सरकार पर आरोप, अपनों को एडजस्ट करने के लिए चोर दरवाजे से हो रही नियुक्तियां


प्रदेश की प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन व हमीरपुर कॉलेज की प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ने कहा कि ठेकेदार की ओर से नर्सों की भर्ती करना सही नहीं है. इससे यहां नर्सों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वहीं किसी मरीजों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ है. इस भर्ती पर प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ने विरोध व्यक्त किया है. नर्स एसोसिएशन ने सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इन भर्तियों को रद्द नहीं किया गया तो वे कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगी.

ये भी देखेंः वल्लभ कॉलेज मंडी में राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप का आगाज, चयनित 5 स्टूडेंट्स IIT मद्रास के शास्त्र फेस्ट में लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details