हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'लाल चौक पर तिरंगा फहराने वालों के 'घर' में नजर नहीं आ रहा राष्ट्रीय ध्वज' - NSUI state president Chhatar Singh Thakur raised questions on Anurag

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा. हमीरपुर के जिला मुख्यालय पर 133 फीट ऊंचे पोल पर पिछले 6 महीने से तिरंगा न होना सरकार और प्रशासन दोनों के लिए शर्म की बात है.

NSUI state president Chhatar Singh Thakur raised questions on Anurag
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का अनुराग ठाकुर पर हमला

By

Published : Feb 18, 2020, 6:18 PM IST

हमीरपुर:एनएसयूआई जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर की अगुवाई में किया गया . एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे.इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की कार्यशैली पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बड़े सवाल उठाए.

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की. हम सम्मान करते हैं ,लेकिन उनको अपने घर का तिरंगा नजर नहीं आ रहा है. जिले में इतने लंबे समय से तिरंगा स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहरा रहा है. उनके साथ चन्दन राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर और अंशुल शर्मा भी मौजूद रहे.

डिग्री कॉलेज के अलावा जिले के अन्य जगहों से भी छात्र शामिल हुए.बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों के अलावा आने वाले समय मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई.प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने एनएसयूआई के चलाये जा रहे 'मिशन तिरंगा' और 'ड्रग फ्री हमीरपुर' के लिए किए जा रहे काम की तारीफ की.

वीडियो
प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि वीरभूमि के नाम से ख्यात जिले के मुख्यालय पर 133 फ़ीट ऊंचे पोल पर पिछले 6 महीने से तिरंगा न होना सरकार और प्रशासन दोनों के लिए शर्म की बात है. लोकल मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट जिनके बयान ने सारे हिमाचल को शर्मसार होना पड़ा, वो बात तो लाल चौक पर तिरंगा फहराने की करते है पर उनके अपने ही जिला मुख्यालय पर तिरंगा न होना उनकी कार्यशैली और मंशा दोनों पर संदेह पैदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details