हमीरपुर:एनएसयूआई हमीरपुर ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार होश में आओ इत्यादि नारे लगाए गए. एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार के उस निर्णय की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन खत्म होते ही 15 दिनों के अंदर कॉलेज छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी.
हमीरपुर में NSUI का प्रदर्शन, सरकार के फैसले पर जताया विरोध - डीसी हमीरपुर
एनएसयूआई हमीरपुर ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के उस निर्णय की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन खत्म होते ही 15 दिनों के अंदर कॉलेज छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी.
वहीं, इस मौके पर एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार को डीसी हमीरपुर के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है. एनएसयूआआई प्रदेश महासचिव मुकुल ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कॉलेज छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी. ऐसे में कई क्षेत्रों में नेट की दिक्कत के चलते छात्र पढ़ाई तक नहीं कर पाए हैं. प्रदेश सरकार को कॉलेज छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करना चाहिए और छात्रों की फीस भी माफ होनी चाहिए.
एनएसयूआई का कहना है कि लॉकडॉउन के चलते कमाई के साधन न के बराबर हैं और ऐसे में छात्रों को प्रमोट व उनकी फीस माफ कर सरकार राहत प्रदान करें, नहीं तो एनएसयूआई प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ आंदोलन अख्तियार करेगी.