हमीरपुर: जिला के अणु मैदान एवं सिंथेटिक ट्रैक पर प्रवेश शुल्क लगने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का विरोध किया. शनिवार को एनएसयूआई हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने सिंथेटिक ट्रैक पर लगने वाले प्रवेश शुल्क और समय सारणी में बदलाव को लेकर जिला युवा, सेवाएं एवं खेल अधिकारी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा.
कॉलेज के छात्रों से प्रवेश शुल्क लेना जायज नहीः एनएसयूआई
एनएसयूआई के कार्यकर्ता टोनी ठाकुर ने कहा कि 5 मार्च को डीसी और खेल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि अणु मैदान एवं सिंथेटिक ट्रैक में प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र पहले से ही कॉलेज फीस में फंड देते हैं, उनसे यह प्रवेश शुल्क लेना जायज नही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला खेल अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कॉलेज के छात्रों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
अधिकारी ने इस संबंध में दी जानकारी
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने इस संबंध में यह स्पष्ट किया कि कॉलेज के छात्रों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा एवं उनके लिए समय की कोई भी बाध्यता नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक यह समय की बाध्यता केवल बाहर से आने वाले अन्य छात्रों और लोगों को यह शुल्क देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण