हमीरपुर:मार्च माह में सेना भर्ती और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ऐसे में सेना भर्ती और एचपीयू की परीक्षाएं एक दिन न हो इसके लिए एनएसयूआई ने आवाज बुलंद की है.
सेना भर्ती को ध्यान में रखकर प्रशासन जारी करे डेटशीट
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि मार्च माह में सेना भर्ती है और सालभर युवा भर्ती के लिए तैयारी करते हैं, ऐसे में प्रदेश विश्वविद्यालय परीक्षाओं की डेटशीट सेना भर्ती को ध्यान में रखते हुए जारी की जाए, ताकि युवा परीक्षा भी दे पाएं और भर्ती में भी हिस्सा ले सकें.
प्रदेश के युवा सेना में देखते हैं भविष्य
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला और हिमाचल प्रदेश के युवा सेना में भविष्य देखते हैं. ऐसे में प्रदेश विश्वविद्यालय आगामी दिनों में डेटशीट जारी करने से पहले सेना भर्ती शेड्यूल भी ध्यान में रखें.
कुछ ही दिनों में बीसीए और बीबीए की जारी हो सकती है डेटशीट
जानकारी के मुताबिक कुछ ही दिनों बीसीए और बीबीए की परीक्षा के लिए डेटशीट कुछ ही दिनों में प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जा सकती है. ऐसे में छात्र संगठन समय रहते यह मांग कर रहे हैं कि सेना भर्ती के शेड्यूल को ध्यान में रखा जाए.
पढ़ें:कोरोना काल में महिला शिक्षकों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब किया जाएगा सम्मानित