हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में एनएसयूआई ने रविवार को भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में रैली निकाली और इसके बाद चीन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए उनके राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया.
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण कर न्यौछावर कर दिए. इनकी शहादत को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के 21 वर्षीय वीर शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत को भी सलाम करते हैं.
चीन सीमा पर शहीद हुए हिंदुस्तान के जांबाज योद्धाओं की कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा जिन्होंने चीन बॉर्डर पर जाकर चीनी सेनाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एनएसयूआई शहीद परिवारों के साथ है.
वहीं, एनएसयूआई के सदस्यों कहा कि केंद्र सरकार को चाइना के खिलाफ आर्थिक आंदोलन छेड़ देना चाहिए और चाइना के सामान का भी बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंंने कहा कि चीनी सैनिकों को भी करारा जवाब देने की जरूरत है ताकि वह दोबारा इस तरह की हरकतें ना कर सके.
बता दें कि 15-16 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में एलएसी पर हुई इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हुए थे. इसमें हमीरपुर की कड़ोहता पंचायत निवासी अंकुश ठाकुर चीन के सैनिकों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. भारत और चीन के बीच 1996 की संधि के मुताबिक विवादित सीमा क्षेत्र में तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए किसी भी तरह के हथियार को ले जाने पर रोक है.
ये भी पढ़ें-जो व्यक्ति भारतीय सेनाओं का सम्मान नहीं करता उसकी जगह जेल: राकेश पठानिया
ये भी पढ़ें-किसान सभा की मांग, सेब सीजन के लिए मजदूर और कार्टन-ट्रे की व्यवस्था करे सरकार