हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भोरंज (तरक्वाड़ी) के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी करोना के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. राजकीय महाविद्यालय भोरंज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर पर मास्क बनाकर अपने-अपने गांव में वितरित किये. इसी के साथ-साथ छात्र लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर लोगों को करोना वायरस से बचाव के तरीके बताए व इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लोगों को करोना से सचेत रहने के लिए प्रेरित किया. अमीर लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे देकर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं. वहीं, स्वयंसेवक खुद जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं और इस संकट की घड़ी में सच्ची समाज सेवा कर रहे हैं.