हमीरपुरःउपमण्डल भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भरेड़ी बाजार में लोगों को जागरूक किया.
कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस संघर्ष में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रों ने 'आप सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें' मानवता की रक्षा के लिए आह्वान किया. साथ ही आकर्षक पोस्टर बनाए गए. जिससे की आम लोगों को जागरूक किया जा सके.
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने आम जनता से हर हाल में लॉकडाउन नियमों के तहत शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है.
स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, एनएसएस के छात्रों के साथ गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच देशहित में नागरिकों को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने की आवश्यकता हैं और इस कार्य के लिए एनएसएस स्वयंसेवी लगे हुए है.
उन्होंने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर परस्पर सुरक्षित दूरी बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि जीवन बचाने के लिए यह आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता लॉकडाउन नियमों का पालन करें, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं अनिवार्य तौर पर मास्क लगाए यह सुनिश्चित करते हुए लोगों को इसके लिए जागरूक किया.
वहीं,देशभक्ति की भावना को लेकर सभी देशहित में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर एनएसएस के स्वयंसेवी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राएं देशहित में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं देने को लेकर काफी उत्साह दिखा रहें हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रवेश शुरू हो गए है और इसमें भी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इस मौके पर स्कूल के अन्य अध्यपाक भी मौजुद रहें.