भोटा/हमीरपुर: जिले के भोटा इलाके के रहने वाले एनएसजी कमांडो अजय ठाकुर इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. इस दौरान वे क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने युवाओं को शारीरिक और मानसिक तरह से फिट रखने को लेकर मुहिम शुरू की है.
साल 2010 में भारतीय सेना में बतौर सैनिक भरते हुए अजय ठाकुर पहली बार इस काम को नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी वह हर बार छुट्टियों में वह इस कार्य को करते थे, लेकिन इस बार महामारी की वजह से अधिकतर युवा घर पर हैं. इस वजह से अधिक युवा उनके साथ जुड़े हैं. इसके साथ ही वह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अपनी सेहत के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.
व्हाट्सएप के जरिए मुहिम से जुड़ रहे युवा
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही अजय ठाकुर ने युवाओं को एक साथ जोड़ा है. वह सुबह लोकेशन पर पहुंच कर अपनी लोकेशन को ग्रुप में डाल देते हैं. इसके बाद युवा उनसे जुड़ना शुरू हो जाते हैं. इस व्हाट्सएप लोकेशन को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे भी शेयर किया जाता है और दूर-दूर से अब युवा इस मुहिम से जुड़ रहे हैं. भारतीय सेना की भर्ती के लिए तैयारी के साथ साथ युवा यहां नशे से दूर रहने और खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए जुड़े हैं.
फ्री ट्रेनिंग दे रहे हैं एनएसजी कमांडो
अजय ठाकुर का मानना है कि खुद को फिट रखने के लिए सुबह उठना और एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही अजय ठाकुर पूरा डाइट प्लान भी बता रहे हैं. निशुल्क दी जा रही इस ट्रेनिंग में डाइट चार्ट भी हाई-फाई नहीं रखा गया है. अंकुरित काले चने और मूंग इन युवाओं का डाइट प्लान निर्धारित किया गया है. हर हफ्ते युवाओं का एक फिटनेस टेस्ट ही दिया जाता है. इसके अलावा भारतीय सेना की भर्ती के मापदंडों पर युवाओं के शारीरिक मापदंडों को भी देखा जाता है जिसमें उनकी लंबाई वजन और छात्र की चौड़ाई की मेजरमेंट भी की जाती है.