हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NSG कमांडो छुट्टी के दौरान युवाओं को जंगलों में कर रहे ट्रेंड, कुछ खास है इनकी ट्रेनिंग

एनएसजी कमांडो अजय ठाकुर हमीरपुर में युवाओं को शारीरिक और मानसिक तरीके से फिट रखने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं. इसके साथ ही वह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सेहत के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.

एनएसजी कमांडो अजय ठाकुर
एनएसजी कमांडो अजय ठाकुर

By

Published : Jun 15, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:45 PM IST

भोटा/हमीरपुर: जिले के भोटा इलाके के रहने वाले एनएसजी कमांडो अजय ठाकुर इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. इस दौरान वे क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने युवाओं को शारीरिक और मानसिक तरह से फिट रखने को लेकर मुहिम शुरू की है.

वीडियो देखें.

साल 2010 में भारतीय सेना में बतौर सैनिक भरते हुए अजय ठाकुर पहली बार इस काम को नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी वह हर बार छुट्टियों में वह इस कार्य को करते थे, लेकिन इस बार महामारी की वजह से अधिकतर युवा घर पर हैं. इस वजह से अधिक युवा उनके साथ जुड़े हैं. इसके साथ ही वह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अपनी सेहत के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.

युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे अजय ठाकुर

व्हाट्सएप के जरिए मुहिम से जुड़ रहे युवा

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही अजय ठाकुर ने युवाओं को एक साथ जोड़ा है. वह सुबह लोकेशन पर पहुंच कर अपनी लोकेशन को ग्रुप में डाल देते हैं. इसके बाद युवा उनसे जुड़ना शुरू हो जाते हैं. इस व्हाट्सएप लोकेशन को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे भी शेयर किया जाता है और दूर-दूर से अब युवा इस मुहिम से जुड़ रहे हैं. भारतीय सेना की भर्ती के लिए तैयारी के साथ साथ युवा यहां नशे से दूर रहने और खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए जुड़े हैं.

युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे अजय ठाकुर

फ्री ट्रेनिंग दे रहे हैं एनएसजी कमांडो

अजय ठाकुर का मानना है कि खुद को फिट रखने के लिए सुबह उठना और एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही अजय ठाकुर पूरा डाइट प्लान भी बता रहे हैं. निशुल्क दी जा रही इस ट्रेनिंग में डाइट चार्ट भी हाई-फाई नहीं रखा गया है. अंकुरित काले चने और मूंग इन युवाओं का डाइट प्लान निर्धारित किया गया है. हर हफ्ते युवाओं का एक फिटनेस टेस्ट ही दिया जाता है. इसके अलावा भारतीय सेना की भर्ती के मापदंडों पर युवाओं के शारीरिक मापदंडों को भी देखा जाता है जिसमें उनकी लंबाई वजन और छात्र की चौड़ाई की मेजरमेंट भी की जाती है.

युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे अजय ठाकुर

युवाओं की आर्मी में जाने की तैयारी

स्थानीय युवा उज्जवल ठाकुर का कहना है कि उनके पिता भी आर्मी में हैं और वह भी खुद आर्मी में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर सभी युवाओं को ट्रेंड कर रहे हैं ताकि हम भारतीय सेना के लिए तैयार हो सकें. वहीं, स्थानीय युवा निखिल चौधरी का कहना है कि वह सुबह 4:30 बजे ही ट्रेनिंग के लिए आ जाते हैं. अजय ठाकुर उन्हें एक्सरसाइज करवाते हैं और डाइट के बारे में भी जानकारी देते हैं. इससे वह चुस्त-दुरुस्त हैं और भारतीय सेना में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे अजय ठाकुर

युवाओं की फिटनेस का पूरा ध्यान

एक अन्य स्थानीय युवा मयंक चोपड़ा का कहना है कि वह यहां पर खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए आते हैं. अजय ठाकुर उन्हें एक्सरसाइज करवाने के साथ ही डाइट प्लान भी देते हैं जिससे वह शारीरिक फिट हैं और जल्द सुबह उठने से उन्हें दिन में अन्य गतिविधियों के लिए भी अधिक का समय मिलता है. स्थानीय निवासी करतार सिंह का कहना है कि वह किसी वजह से भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो पाए, लेकिन खुद को शारीरिक फिट रखने के लिए वह भी युवाओं के साथ प्रैक्टिस करने के लिए यहां पर हर दिन आते हैं.

युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे अजय ठाकुर

युवाओं से अपील

अजय ठाकुर मानते हैं कि हिमाचल के युवाओं में सेना के प्रति बेहद लगाव है. ऐसे में युवाओं को संगठित करना कोई मुश्किल काम नहीं है. उन्होंने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने और खुद को फिट रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की आमद, पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details