हमीरपुर: एनपीएस कर्मचारी संघ हमीरपुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो एनपीएसईए संघ 24 नवंबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक पर जाएगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.
पुरानी पेंशन बहाली हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों के लिए एक गंभीर विषय है. यह कर्मचारी के आत्म सम्मान से जुड़ा है. 15 मई 2003 के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी नई पेंशन योजना के तहत आते हैं, जिसमें बहुत सी खामियां हैं. हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए पिछले पांच-छह वर्षों से प्रयासरत है.