हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हमीरपुर जिला परिषद के सभी 17 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी - हमीरपुर के वार्डों के बारे में अधिसूचना

जिला परिषद हमीरपुर के सभी 17 वार्डों के परिसीमन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीसी हमीरपुर ने ये अधिसूचना जारी की है. इसमें हमीरपुर के सभी 18 वार्डों में आने वाली ग्राम पंचायतों में बारे में बताया गया है.

Hamirpur DC office
डीसी हमीरपुर कार्यालय

By

Published : Jul 2, 2020, 3:42 PM IST

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के सभी 18 वार्डों के परिसीमन से संबंधित अधिसूचना अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है. इसकी अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि परिषद के वार्डों का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया है.

वार्ड नंबर-1 जंगल बैरी

वार्ड नंबर एक में जंगल, बैरी, जोल, बगेहड़ा, रंगड़, धमड़ियाणा, टिहरा, चलोह, डेरा, खैरी, बजरोल, भेरड़ा, खनौली, कक्कड़ और जंदड़ू सहित कुल 15 पंचायतें शामिल की गई हैं.

वार्ड नंबर-2 चबूतरा

चबूतरा वार्ड में कुल 10 ग्राम पंचायतें चमियाणा, पटलांदर, लंबरी, पनोह, सपाहल. दाड़ला, बनाल, री, चबूतरा और करोट शामिल हैं.

वार्ड नंबर-3 बारीं

वार्ड नंबर तीन बारीं में कुल 12 ग्राम पंचायतों चारियां दी धार, पौंहज, उटपुर, भटेड़, पटनौण, ऊहल, गवारड़ू, बारीं, सिकांदर, दरोगण पत्ति कोट, रोपा और टपरे के इलाके होंगे.

वार्ड नंबर-4 गसोता

वार्ड नंबर चार गसोता में ग्राम पंचायत नाड़सी, बफड़ी, लंबलू, गसोता, घलोट, घरोग, काले अंब, चमनेड़, बलोह, पंधेड़, स्वाहल, डुग्घा और बोहणी सहित कुल 13 पंचायतें डाली गई हैं.

वार्ड नंबर-5 जंगलरोपा

वार्ड नंबर पांच जंगलरोपा में भी 13 पंचायतें सासन, दडूही, बजूरी, फरनोल, सेर बलौणी, घनेड, चंगर, ब्राहलड़ी, नाल्टी, नेरी, ललीण और नारा के इलाके शामिल हैं.

वार्ड नंबर-6 सराहकड़

वार्ड नंबर छह सराहकड़ में कुल 11 पंचायतें टिब्बी, देई का नौण, ख्याह लोहाखरिया, सराहकड़, बल्ह, अणु, मति टिहरा, बस्सी झनियारा, अमरोह, मझोग सुल्तानी और कुठेड़ा शामिल है.

वार्ड नंबर-7 समीरपुर

वार्ड नंबर सात समीरपुर में 14 पंचायतें धीरड़, हनोह, बराड़ा, बगवाड़ा, समीरपुर, दरबयार, चंबोह, बजड़ोह, दाड़ी, कंजयाण, बधानी, पंजोत, कोट लांगसा और डाडू का क्षेत्र शामिल रहेगा.

वार्ड नंबर-8 धमरोल

वार्ड नंबर आठ धमरोल में ग्राम पंचायत अमरोह, भुक्कड़, लुदर महादेव, पपलाह, कक्कड़, भलवाणी, धमरोल, बडैहर, मुंडखर, जाहू, बाहनवीं और गरसाहड़ सहित कुल 12 पंचायतें रखी गई हैं.

वार्ड नंबर-9 खरवाड़

खरवाड़ में ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा, खरवाड़, मनवीं, भकेड़ा, कड़ोहता, भौंखर, झरलोग, नंधन, पट्टा, पांडवीं और उखली सहित कुल 11 पंचायतें रहेंगी.

वार्ड नंबर-10 भोरंज

भोरंज में ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर, भोरंज, सधरियाण, महल, करहा, ताल, अगघार, साहनवीं, टिक्कर बूहला, दिम्मी, अम्मन, ढनवान और कैहरवीं सहित कुल 13 पंचायतें हैं.

वार्ड नंबर-11 सौर

सौर वार्ड में डाली गई दस पंचायतों में ग्राम पंचायत दंदवी, मोरसू सुल्तानी, सौर, पाहलू, लोहडर, करेर, मक्कड़, समताना, कठियाणा और कुलेहड़ा शामिल है.

वार्ड नंबर-12 बिझड़ी

बिझड़ी में कुल 12 ग्राम पंचायतों में सठवी, समेला, सकरोह, गारली, घंघोट, दलचेहड़ा, बिझड़ी, बल्ह बिहाल, घंगोटा, क्याराबाग, उसनाडकलां और भैल के क्षेत्र डाले गए हैं.

वार्ड नंबर-13 बड़सर

बड़सर वार्ड में भी 13 पंचायतें रखी गई हैं. इनमें ग्राम पंचायत जमली, बड़ाग्रां, जजरी, कलवाल, महारल, रैली, चकमोह, झझयाणी, गयारहाग्रां, बड़सर, बल्याह, घोड़ीधवीरी और पत्थल्यार शामिल है.

वार्ड नंबर-14 बणी

बणी में ग्राम पंचायत बणी, भकरेड़ी, ननांवा, कनोह, कड़साई, जौड़े अंब, ज्योली देवी, दादड़ू, टिप्पर, घबड़ियाणा, सौहारी, कलौहण और टिक्कर राजपूतां समेत कुल 13 पंचायतें होंगी.

वार्ड नंबर-15 लहड़ा

वार्ड नंबर-15 में सनाही, बढेड़ा, पन्याली, सरेड़ी, कश्मीर, लहड़ा, गलोडख़ास, हड़ेटा, उट्टप, गाहली, मैड़, फाहल गोईस शामिल हैं.

वार्ड नंबर-16 धनेटा

धनेटा में ग्राम पंचायत किटपल, झलाण, बदारन, हथोल, धनेटा, गवाल पत्थर, मनसाई, बैहरड़, जसाई, पनसाई मालग, मंझेली, बटराण, घलूं और भदरूं समेत कुल 15 पंचायतें होंगी.

वार्ड नंबर-17 अमलैहड़

अमलैहड़ वार्ड में ग्राम पंचायत अमलैहड़, गौना, करौर, भदरोल, बसारल, भरमोटी, कोटला चिल्लियां, कमलाह, जलाड़ी, कलूर, कोहला, मझियार, बेला, लाहड़ कोटलू और भूंपल समेत 15 पंचायतें शामिल की गई हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इस दिन होगा मौसम खराब, झमाझम बरसेंगे मेघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details