हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटी बस्सी झनियारा पंचायत के प्रधान पद के चुनाव रद्द किए जा चुके हैं. वहीं, अब प्रधान पद को रिक्त करने का नोटिस भी जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर के आदेशों के बाद जिला पंचायत अधिकारी ने यह नोटिस जारी किया गया है. हमीरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा में 2021 को पंचायत स्तर के चुनाव हुए थे. इन चुनावों में प्रधान पद के उम्मीदवार रहे अशोक कुमार ने एसडीएम हमीरपुर के पास चुनाव को रद्द करने की याचिका दायर की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम हमीरपुर ने फरवरी 2023 को उक्त पंचायत के प्रधान पद के चुनाव को रद्द करने का फैसला सुनाया था.
DC ने रद्द की प्रधान की याचिका:वहीं, चुनाव रद्द होने के बाद वर्तमान प्रधान रतन चंद ने डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा के पास इस फैसले के विरुद्ध अपील दायर की, लेकिन 23 मई 2023 को डीसी हमीरपुर ने अपील को खारिज कर दिया. पद रिक्त करने को लेकर पंचायत प्रधान रतन चंद ने जिला पंचायत कार्यालय को नोटिस का जवाब दिया है. जिसमें उसने हाई कोर्ट में इस मामले की अपील की बात कही है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही अब यहां पर प्रधान पद को रिक्त करने या फिर नए सिरे से चुनाव करवाने पर फैसला होगा. यदि हाई कोट से वर्तमान प्रधान को राहत मिलती है तो वह अपने पद पर बने रहेंगे.
'प्रभावित हो रहे विकास कार्य': प्रधान पद के उम्मीदवार रहे अशोक कुमार ने लिखित तौर पर जिला पंचायत अधिकारी को इस मामले में चुनाव रद्द होने के बावजूद प्रधान द्वारा प्रदत शक्तियों के प्रयोग की शिकायत की है. अशोक कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शीघ्र चुनाव की तिथि घोषित करने की गुहार लगाई है. अशोक कुमार ने कहा कि इससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.