हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में अब नॉनवेज खाद्य पदार्थों की होगी जांच, विभाग ने खरीदे लाखों के उपकरण - खाद्य सुरक्षा अधिकारी हमीरपुर मधुबाला

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हमीरपुर मधुबाला का कहना है कि मांस मछली और चिकन की जांच के लिए उपकरण खरीदे गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले इन उपकरणों की कमी के कारण दिक्कतें पेश आ रही थीं, लेकिन अब सुचारू रूप से सैंपलिंग के काम को किया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 12, 2020, 3:57 PM IST

हमीरपुर: जिला में बिकने वाले चिकन, मटन और मछली की अब जांच हो सकेगी. खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर ने जांच के लिए करीब चार लाख की लागत से उपकरण खरीदे हैं. इन उपकरणों में फ्रिजर पोर्टेबल चिल्ड बॉक्स इत्यादि शामिल है. अब विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मांस मछली के सैंपल को जांच के लिए भेज सकेंगे. नॉनवेज खाने वाले हमीरपुर जिला के निवासियों के लिए ये बड़ी राहत मानी जा रही है.

वीडियो

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हमीरपुर मधुबाला का कहना है कि मांस मछली और चिकन की जांच के लिए उपकरण खरीदे गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले इन उपकरणों की कमी के कारण दिक्कतें पेश आ रही थीं, लेकिन अब सुचारू रूप से सैंपलिंग के काम को किया जा रहा है.

बता दें इससे पहले इन उपकरणों की कमी के चलते विभाग मांस मछली के सैंपल एकत्रित नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब इस दिशा में कार्य किया जाएगा. इससे अब नॉनवेज के शौकीनों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details