हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है. इन दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के नामांकन पत्र पर आपत्तियां दर्ज करवाई थी. जिसके चलते मंगलवार को इनके नामांकन स्वीकृत नहीं किए गए थे.
निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने इन दोनों नामांकन पर रोक लगा दी थी और बुधवार को 11:00 बजे तक इस पर फैसला लिया जाना था. निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने एमसी एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों के नामांकन को स्वीकृत कर दिया है.
नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत कुल 52 नामांकन दर्ज किए गए थे