हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशियों के नामांकन पत्र आपत्तियों पर सुनवाई के बाद स्वीकृत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है. बता दें कि निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने इन दोनों नामांकन पर रोक लगा दी थी और बुधवार को 11:00 बजे तक इस पर फैसला लिया जाना था. निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने एमसी एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों के नामांकन को स्वीकृत कर दिया है.

Nomination letters of BJP and Congress candidates from ward number 5 of MC Hamirpur approved after hearing objections
फोटो.

By

Published : Dec 30, 2020, 6:46 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है. इन दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के नामांकन पत्र पर आपत्तियां दर्ज करवाई थी. जिसके चलते मंगलवार को इनके नामांकन स्वीकृत नहीं किए गए थे.

निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने इन दोनों नामांकन पर रोक लगा दी थी और बुधवार को 11:00 बजे तक इस पर फैसला लिया जाना था. निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने एमसी एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों के नामांकन को स्वीकृत कर दिया है.

वीडियो.

नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत कुल 52 नामांकन दर्ज किए गए थे

नगर परिषद हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत कर लिए गए हैं कुल 50 नामांकन को स्वीकृति प्रदान की गई है. आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत कुल 52 नामांकन दर्ज किए गए थे.

कुल 50 प्रत्याशी नगर परिषद हमीरपुर के चुनावी रण में बचे हैं

बुधवार को आपत्तियों पर सुनवाई करने के बाद अब कुल 50 प्रत्याशी नगर परिषद हमीरपुर के चुनावी रण में बचे हैं. हालांकि वीरवार को ही नामांकन वापसी के बाद सियासी समीकरण स्पष्ट होंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया वीरवार को दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details