हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एजुकेशन हब हमीरपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा, 50 स्कूलों में एक शिक्षक तैनात - no teachers in government primary schools

हमीरपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में करीब 50 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जिनमें महज एक-एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहा है. पांचवीं कक्षा तक सिर्फ एक शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई सुचारु नहीं हो पा रही है.

education hub Hamirpur
एजुकेशन हब हमीरपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा

By

Published : Dec 23, 2019, 12:31 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के सबसे साक्षर जिलों में शुमार हमीरपुर के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा है . जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जिला हमीरपुर के करीब 50 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जिनमें महज एक-एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहा है. पांचवीं कक्षा तक सिर्फ एक शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई सुचारु नहीं हो पा रही है.

सरकार और विभाग ने प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में कम से कम दो शिक्षक तैनात करने का दावा किया था, लेकिन ये दावा नाकाम सिद्ध होता नजर आ रहा है. बता दें कि कुछ एक स्कूल में बच्चों की संख्या भी अच्छी है. इसके बावजूद यहां शिक्षक न होने से अभिभावकों ने रोष जताया है. अभिभावकों ने जल्द शिक्षकों की तैनाती न करने पर आगामी सत्र में बच्चों को इन स्कूलों में दाखिल न करवाने की चेतावनी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन स्कूलों में एक-एक अध्यापक तैनात

प्राइमरी स्कूलों में खंड हमीरपुर का प्राथमिक स्कूल भटवाड़ा, डुढाणा, भरनोट, ऊटपुर, पुरली, बीड़ीधार, करसोह, पटनौन, गुलेला, बारीं मंदिर, स्वाहलवा, बोड़ू, झलेरी, खग्गल व घरदाट, खंड सुजानपुर के धैल, छौंटी, भेरड़ा, कक्कड़, छंब, थलू, भटलंबर, दाड़ला, डूहक, खेरी, कंगरी, धरल, मंढेतर, जंदड़ू, खंड गलोड़ से बदारन, नुग्रां, कड़दोह, जनसूह, अटियालू, नौहंगी, पनियाला, खंड बिझड़ी से सकरोह, दख्योड़ा, समताना खुर्द, कठियाणा, नैण, चलसाई, घंघोट, बुठूं, कमलेहड़ी, भटेड़, चंबेह, मतकर, ब्राहलड़ी, कुन्हाण, थाना और प्राइमरी स्कूल अंबोटा शामिल हैं.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने कहा कि सरकार को इससे अवगत करवाया गया है. 43 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से चल रही है. शिक्षकों की भर्ती होने के बाद स्कूलों में इनकी तैनाती हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में दो दुकानों से चार लाख के टायर ले उड़े चोर, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details