हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर और बिलासपुर के डाकघरों में नहीं हुई ट्यूबलाइट और पंखों की सप्लाई, उपभोक्ता परेशान

हमीरपुर के डाकघरों में अनुदान पर मिलने वाले पंखों और ट्यूबलाइटों की सप्लाई ना आने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. विभाग ने संबंधित कंपनी के साथ टेंडर किया है. इसके बावजूद पंखे और ट्यूबलाइटें नहीं आ रही हैं.

Post Office
पोस्ट ऑफिस

By

Published : Jul 13, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 3:15 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के डाकघरों में अनुदान पर मिलने वाले पंखों और ट्यूबलाइटों की सप्लाई ना आने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक डाक विभाग मंडल हमीरपुर में लंबे समय से यह सप्लाई नहीं आ रही है.

डाक विभाग मंडल हमीरपुर के तहत जिला हमीरपुर और बिलासपुर के डाकघर आते हैं. विभाग ने संबंधित कंपनी के साथ टेंडर किया है. इसके बावजूद पंखे और ट्यूबलाइटें नहीं आ रही हैं.

हालांकि, विभाग के पास रोजाना इन उपकरणों को लेने के लिए दर्जनों आवेदन आ रहे हैं. मुख्य डाकघर हमीरपुर में महज बल्ब ही बचे हैं. पंखें और ट्यूबलाइटें नहीं हैं. इस कारण जो लोग इन्हें लेने डाकघर आ रहे हैं, उन्हें खाली लौटना पड़ रहा है.

बता दें कि पूर्व में डाक विभाग मंडल हमीरपुर के तहत लाखों उपभोक्ताओं ने डाकघर से अनुदान पर मिलने वाले बल्ब, पंखों और ट्यूबलाइटों की सुविधा ली है. लॉकडाउन में इन उपकरणों की सप्लाई नहीं हुई है. अब अनलॉक-2 में भी उपकरणों की सप्लाई कंपनी नहीं कर रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं परेशान हो रहे हैं.

इस संबंध में डाक विभाग मंडल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते समस्या आई है. विभाग ने कंपनी को ऑर्डर दिए हुए हैं. ऐसे में ट्यूबलाइट और पंखों की सप्लाई आने पर लोगों को उपकरण मुहैया करवा दिए जाएंगे.

ये भी पढें: MLA राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, सरकारी उपकरणों को सेल करने के जड़े आरोप

ये भी पढें:किर्गिस्तान से लौटी MBBS स्टूडेंट ने दी कोरोना को मात, घर पहुंचने पर परिजनों ने किया स्वागत

Last Updated : Jul 13, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details