हमीरपुर : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हस्पताल प्रशासन ने पब्लिक गाड़ियों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे मरीजों और तीमारदारों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. मेडिकल कॉलेज में दो पार्किंग मौजूद हैं जिसमें से एक पार्किंग अस्पताल प्रशासन और दूसरी पार्किंग पब्लिक के लिए खुली थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह पार्किंग पब्लिक व्हिकल के लिए बंद कर दी है. जिसके चलते मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पार्किंग पर प्रतिबंध, मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ी
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हस्पताल प्रशासन ने पब्लिक गाड़ियों की पार्किंग पर लगाया प्रतिबंध . मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढी.
बता दें कि हमीरपुर शहर में पहले से ही पार्किंग के लिए परेशानी चल रही है. बहुत ही कम जगाहें पार्किंग के लिए मौजूद हैं. गाड़ियों का दबाव लगातार शहर में बढ़ता जा रहा है, ऐसे में मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले मरीजों को काफी असुविधा हो रही है. इसी मौके पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि पार्किंग समस्या सिर्फ अस्पताल आने वाले लोगों को ही नहीं ब्लकि स्टाफ के लिए भी दोनों पार्किंग छोटी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कई महीनों तक पार्किंग में गाड़ी पार्क करके चले जाते थे, जिसके चलते व्यवस्था में बदलाव किया गया है.