हमीरपुर: जिला के गांधी चौक पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने के बाद एक फौजी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी से भिड़ गया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर आर्मी जवान ने अपनी पत्नी के पुलिस पद की धौंस दिखाते हुए दस्तावेज दिखाने ले इंकार कर दिया.
बता दें कि चालान काटने के बाद ट्रैफिक कर्मी ने फौजी से गाड़ी के दस्तावेजों की मांग थी. जिस पर वह बिफर गया तैश में आकर जवान बोला कि मेरी सीधी बात एसपी हमीरपुर अर्जित सेन से करवाओ और उसने बाद में अपनी पत्नी को भी कॉल करके वहां पर बुला लिया.
आरोप है कि फौजी ने नियमों के उल्लंघन करने के बाद ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया है. अपने रुतबे की धौंस दिखाकर व्यक्ति यातायात कर्मचारी से बहस करने लगा. ट्रैफिक रूल को तोड़ने के बाद फौजी व यातायात कर्मी के बीच शुरू हुई बहस से गांधी चौक का माहौल गर्म हो गया.