हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBA में एडमिशन के लिए खुशखबरी, HPTU में बिना एंट्रेंस के मिलेगा दाखिला

एचपीटीयू में छात्रों को बीबीए डिग्री कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के भी दाखिला मिल जाएगा. विवि ने स्पॉट एडमिशन का अहम निर्णय लिया है. स्पॉट एडमिशन में विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 1, 2019, 4:43 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है. अब विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे कॉलेजों में छात्रों को बीबीए डिग्री कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के भी दाखिला मिल जाएगा. विवि ने स्पॉट एडमिशन का अहम निर्णय लिया है.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

गौरतलब है कि प्रदेश तकनीकी विवि ने मार्च में बारहवीं कक्षा पास प्रदेश भर के युवाओं से एचपीसीईटी-2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, लेकिन 11 मई 2019 को निर्धारित शेड्यूल के बावजूद विवि बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ले पाया. इससे आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बन गई थी. युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब विवि ने स्पॉट एडमिशन का निर्णय लिया है.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में कूड़े से परेशान लोग, प्रशासन से की जल्द समस्या के निदान की मांग

बता दें कि स्पॉट एडमिशन में विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा. प्रदेश तकनीकी विवि के अधीन प्रदेश भर में 43 से ज्यादा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, बीबीए और होटल मैनेजमेंट समेत स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की पढ़ाई करवाने वाले महाविद्यालय चल रहे हैं. तकनीकी विवि इन महाविद्यालयों में हर वर्ष सामान्य प्रवेश परीक्षा का संचालन करवाता है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर विवि के अधीन चल रहे महाविद्यालयों में दाखिला मिलता है.

वीडियो

तकनीकी विवि के डीन अकादमिक डॉ. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि किन्हीं कारणवश बीबीए के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट नहीं हो पाया. जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन्हें अब स्पॉट एडमिशन राउंड में दाखिला मिलेगा.

ये भी पढे़ं-ज्वालाजी मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था बदहाल, श्रद्धालु बोला- यहां आकर आहत हुआ मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details