हमीरपुर:कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajinder Rana) ने सुजानपुर में भाजपा को बड़ा झटका दिया है. राजनीतिक गठजोड़ के लिए हमेशा ही चर्चा में रहने वाले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब शहर की सियासत में कांग्रेस ने भाजपा में पटखनी देनी के बिसात बिछाई है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बीना धीमान की अगुवाई में चार अन्य पार्षदों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा (ADM Hamirpur Jitender Sanjta) को यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.
इतना ही नहीं कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और पार्षदों ने भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला के कांग्रेस में शामिल होने का दावा भी किया है. बता दें कि पिछली दफा गठित नगर परिषद सुजानपुर (City Council Sujanpur) में भी इसी तरह सियासी उठापटक देखने को मिली थी. वहीं जनवरी 2021 में गठित नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में यहां पर नगर परिषद की सत्ता के लिए खींचतान शुरू हो गई है. इस सियासी गठजोड़ के पीछे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की अहम भूमिका मानी जा रही है.
पहले भी यहां जीती बाजी हार चुकी है भाजपा:बता दें कि सुजानपुर में बहुमत के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के वक्त क्रॉस वोटिंग के फेर में उलझ कर भाजपा जीती बाजी हार गई थी. भाजपा ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोका था. लेकिन अल्पमत वाली कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छूकर अपनी पार्टी की बीना धीमान को अध्यक्ष बना दिया था. वहीं, निर्दलीय पवन कुमार सुजानपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने थे. नगर परिषद के गठन के वक्त क्रॉस वोटिंग और भितरघात के कारण भाजपा के अरमानों पर पानी फिर गया था. वहीं, अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमाने के लिए सियासी बिसात बिछा दी है.