हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद पर हो सकता है तख्तापलट, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आमने-सामने - अविश्वास प्रस्ताव

हमीरपुर जिले में भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर होने को है. पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर तख्तापलट की तैयारी की जा रही हैं. कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने भाजपा समर्थित पंचायत समिति हमीरपुर अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम छेड़ दी है.

No confidence letter will presented against President of Panchayat Samiti Hamirpur
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद पर तख्तापलट की तैयारी.

By

Published : Apr 30, 2023, 2:52 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई हैं. यहां पर भाजपा समर्थित पंचायत समिति हमीरपुर अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने तैयारी कर ली है. संजीव शर्मा का दावा है कि मुख्यमंत्री के तरफ से इशारा मिलने पर ही इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने यह कहा है कि कोई भी अध्यक्ष की कार्यशैली से खुश नहीं है, जिस वजह से विकास कार्य भी पिछड़ रहे हैं.

भाजपा कांग्रेस आमने-सामने: ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमीरपुर विकासखंड समिति की बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. हमीरपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष समिति के कार्य को करवाने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुए हैं. उनकी कार्यप्रणाली से कोई भी खुश नहीं है. पिछले 2 वर्षों से हमीरपुर पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी नदारद पाए जा रहे हैं. जिसके चलते पंचायत समिति सदस्यों को अपनी समस्याओं का हल करवाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही पंचायत समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ और अविश्वास पत्र पेश किया जाएगा और उन्हें पद से हटाया जाएगा.

क्या बोले पंचायत समिति के अध्यक्ष: वहीं, इस मामले पर हमीरपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति के लाने से अविश्वास पत्र नहीं पेश किया जाता है. उसके लिए पंचायत समिति सदस्यों की सहमति जरूरी होती है. लोकतंत्र में जो लोग चाहते हैं वही होता है. उन्होंने कहा कि पंचायत उपाध्यक्ष बिना मतलब की बयानबाजी करते हैं. हरिश शर्मा ने दावा किया है कि उनके सभी सदस्य उनके साथ हैं और एकजुट हैं. उन्होंने संजीव शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि उपाध्यक्ष द्वारा अविश्वास पत्र कैसे लाया जाएगा यह समझ से परे है.

'अविश्वास पत्र पेश करने के लिए पर्याप्त सदस्य':पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा पंचायत समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ हैं और अविश्वास पत्र पेश करने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति के सभी सदस्य अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से खफा हैं. उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही अध्यक्ष को उनके पद से अविश्वास पत्र लाकर हटा दिया जाएगा. उनका दावा है कि अधिकतर पंचायत समिति के सदस्य उनके साथ हैं.

ये भी पढे़ं:Hamirpur: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसारो देवी से अस्पताल में हुआ अभद्र व्यवहार, जांच कमेटी गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details