हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई हैं. यहां पर भाजपा समर्थित पंचायत समिति हमीरपुर अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने तैयारी कर ली है. संजीव शर्मा का दावा है कि मुख्यमंत्री के तरफ से इशारा मिलने पर ही इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने यह कहा है कि कोई भी अध्यक्ष की कार्यशैली से खुश नहीं है, जिस वजह से विकास कार्य भी पिछड़ रहे हैं.
भाजपा कांग्रेस आमने-सामने: ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमीरपुर विकासखंड समिति की बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. हमीरपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष समिति के कार्य को करवाने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुए हैं. उनकी कार्यप्रणाली से कोई भी खुश नहीं है. पिछले 2 वर्षों से हमीरपुर पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी नदारद पाए जा रहे हैं. जिसके चलते पंचायत समिति सदस्यों को अपनी समस्याओं का हल करवाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही पंचायत समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा के खिलाफ और अविश्वास पत्र पेश किया जाएगा और उन्हें पद से हटाया जाएगा.