हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर सीट से किसी ने नहीं लिया नामांकन वापस, बीजेपी गढ़ से चुनावी रण में 11 उम्मीदवार

हमीरपुर संसदीय सीट से किसी ने नहीं लिया नामांकन वापस. हमीरपुर संसदीय सीट से इस बार 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में. 5 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में.

By

Published : May 2, 2019, 9:14 PM IST

डॉक्टर रिचा वर्मा, हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी

हमीरपुर: भाजपा के गढ़ माने जाने वाले हमीरपुर संसदीय सीट से इस बार 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

बता दें कि हमीरपुर संसदीय सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें से तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे, जबकि बचे हुए 11 प्रत्याशी अब नामांकन वापसी के बाद चुनावी रण में हैं. चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.

हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से और आजाद उम्मीदवार के तौर पर 14 उम्मीदवारों ने अपने-2 नामांकन पत्र भरे थे. 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए थे, जिनमें से गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया.

डॉक्टर रिचा वर्मा, हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रिचा वर्मा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनुराग सिंह ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से राम लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से देश राज, बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से राम सिंह शुक्ला, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से तुलसी राम, सत्य बहुमत पार्टी की ओर से कृष्ण गोपाल चुनाव लड़ रहे हैं.

डॉक्टर रिचा वर्मा, हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी

5 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में
इसके अलावा पांच अन्य प्रत्याशी आशीष कुमार पुत्र तेज नाथ गांव व डाकखाना टिक्कर खतरियां तहसील भोरंज, अशोक शर्मा पुत्र ज्ञान चंद गांव व डाकखाना डंगोली, राधा कृष्ण पुत्र चुड़ू राम गांव दियोलरू डाकखाना बनखंडी, प्रवीन ठाकुर पुत्र रण सिंह ठाकुर गांव भगोल डाकखाना पटलांदर और विकास कुमार पुत्र प्रेम लाल गांव गलासन डाकखाना डबला तहसील घुमारवीं आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रिचा वर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न राजजनीतिक दलों की ओर से और आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 19 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 23 मई को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details