हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: 6 केंद्रों पर एनएमएमएस और एनटीएसई की हुई परीक्षा

आठवीं की एनएमएमएस और दसवीं की एनटीएसई की परीक्षा हमीरपुर के 6 परीक्षा केंद्रों पर भी किया गया. सभी अभ्यर्थियों का स्कूल गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनिटाइजेशन किया गया और सभी अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 21, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 8:20 PM IST

नादौनः एससीईआरटी सोलन की देखरेख में पूरे हिमाचल प्रदेश के 68 परीक्षा केंद्रों में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का आयोजन किया गया. इस परीक्षा का आयोजन हमीरपुर जिला के 6 परीक्षा केंद्रों पर भी किया गया. राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

167 बच्चों ने परीक्षा में लिया भाग

जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में 180 में से 167 बच्चे उपस्थित रहे, जबकि 13 बच्चे अनुपस्थित रहे. इसमें भी आठवीं कक्षा के 83 बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) और दसवीं कक्षा के 84 बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में भाग लिया.

दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 2 चरणों में हुई, जिसमें सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक एमएटी की परीक्षा और दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक एसएटी की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए थे और कोविड-19 महामारी से संबंधित सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया गया.

कोविड नियमों का रखा गया ध्यान

सभी अभ्यर्थियों का स्कूल गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनिटाइजेशन किया गया और सभी अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंः-राजगढ़ में खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः-अविनाश राय खन्ना ने सीएम और पूर्व CM को भेंट की अपनी पुस्तक 'इनिशिएटिव्स-एक पहल'

Last Updated : Feb 21, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details