हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में ऑल इंडिया एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ मीट खेल प्रतियोगिता (All India NIT Sports Meet in Hamirpur) सोमवार को संपन्न हो गई. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता का समापन किया. प्रतियोगिता में टेबल टैनिस पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में एनआईटी रायपुर विजेता व एनआईटी कुरुक्षेत्रा उपविजेता रहा. टेबल टैनिस सिंगल में एनआईटी वारंगल के डॉ. अजय कुमार पटेल विजेता व एनआईटी रायपुर के सयोन प्रमाणिक उपविजेता रहे.
महिला वर्ग में टेबल टेनिस टीम इवेंट में एनआईटी वारंगल विजेता व एनआईटी रायपुर उपविजेता रहा. टेबल टेनिस सिंगल में एनआईटी नागपुर की डॉ. सारिका विजेता व एनआईटी रायपुर की डॉ. निशा नेतमा उपविजेता रही. 50 से कम आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप में एनआईटी कालीकट विजेता व एनआईटी हमीरपुर उपविजेता रहा. 50 से अधिक आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप में एनआईटी हमीरपुर विजेता व एनआईटी भोपाल उपविजेता रहा. जबकि 50 से कम आयु वर्ग में इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) चैंपियनशिप में एनआईटी नागपुर के राजेंद्र प्रसाद विजेता व एनआईटी सूरत के सूभन सहू उपविजेता रहे.