हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 19, 2022, 7:00 PM IST

ETV Bharat / state

NIT Sports Meet: टेबल टेनिस टीम इवेंट में एनआईटी वारंगल विजेता, दूसरे स्थान पर रहा एनआईटी रायपुर

हमीरपुर में आयोजित ऑल इंडिया एनआईटी स्पोर्ट्स मीट खेल प्रतियोगिता (All India NIT Sports Meet in Hamirpur) सोमवार को संपन्न हो गई. प्रतियोगिता में टेबल टैनिस पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में एनआईटी रायपुर विजेता व एनआईटी कुरुक्षेत्रा उपविजेता रहा. टेबल टैनिस सिंगल में एनआईटी वारंगल के डॉ. अजय कुमार पटेल विजेता व एनआईटी रायपुर के सयोन प्रमाणिक उपविजेता रहे.

NIT Sports Meet
NIT Sports Meet

हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में ऑल इंडिया एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ मीट खेल प्रतियोगिता (All India NIT Sports Meet in Hamirpur) सोमवार को संपन्न हो गई. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता का समापन किया. प्रतियोगिता में टेबल टैनिस पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में एनआईटी रायपुर विजेता व एनआईटी कुरुक्षेत्रा उपविजेता रहा. टेबल टैनिस सिंगल में एनआईटी वारंगल के डॉ. अजय कुमार पटेल विजेता व एनआईटी रायपुर के सयोन प्रमाणिक उपविजेता रहे.

महिला वर्ग में टेबल टेनिस टीम इवेंट में एनआईटी वारंगल विजेता व एनआईटी रायपुर उपविजेता रहा. टेबल टेनिस सिंगल में एनआईटी नागपुर की डॉ. सारिका विजेता व एनआईटी रायपुर की डॉ. निशा नेतमा उपविजेता रही. 50 से कम आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप में एनआईटी कालीकट विजेता व एनआईटी हमीरपुर उपविजेता रहा. 50 से अधिक आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप में एनआईटी हमीरपुर विजेता व एनआईटी भोपाल उपविजेता रहा. जबकि 50 से कम आयु वर्ग में इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) चैंपियनशिप में एनआईटी नागपुर के राजेंद्र प्रसाद विजेता व एनआईटी सूरत के सूभन सहू उपविजेता रहे.

50 से अधिक आयु वर्ग में इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) चैंपियनशिप में एनआईटी हमीरपुर के मनोरंजन विजेता व एनआईटी कुरुक्षेत्रा के जेके छाबरा उपविजेता रहे. महिला सिंगल में चैंपियनशिप में एनआईटी सूरत की अल्का विजेता व एनआईटी रायपुर की चेतना उपविजेता रही. महिला डब्बल में इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) चैंपियनशिप में एनआईटी रायपुर की मीना व सोनल विजेता व एनआईटी सूरत की अल्का व प्रेमलता उपविजेता रही. मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बैडमिंटन, चैस और टेबल टेनिस स्पर्धाओं में देश की विभिन्न एनआईटी के स्टाफ ने भाग लिया. इस राष्ट्र स्तरीय फैकल्टी स्टाफ और टूर्नामेंट में देश के 21 संस्थानों के 300 से अधिक महिला और पुरुषों ने भाग लिया. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि 17 से 19 दिसंबर तक इस राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें बैडमिंटन, चेस, और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.(Badminton event in NIT Hamirpur).

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे हिमाचल के सरकारी विभाग, डिप्टी CM ने खुद लिया ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details