हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ और शोधार्थी अब जल विद्युत सौर और पवन व हाइड्रोजन बैटरी भंडारण क्षेत्र में अनुसंधान करेंगे. एनआईटी हमीरपुर शनिवार को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के साथ एमओयू साइन करेगा. एनआईटी हमीरपुर छह साल के लिए बिजली विकास (पंप भंडारण, जल विद्युत, सौर, पवन और हाइड्रोजन बैटरी भंडारण) के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए एसजेवीएनएल ने 40 लाख रुपए का फंड देने का निर्णय किया है. (NIT Hamirpur will sign MoU with SJVNL)
आईटी हमीरपुर में अगले शैक्षणिक सत्र से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विभिन्न नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. जिसमें हिंदी विषय भी शामिल होगा. नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी का पाठ्यक्रम भी अनिवार्य किया गया है. ऐसे में नैतिक शिक्षा से जुड़े विषयों को हिंदी में भी पढ़ाया जाएगा. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर का 13वां दीक्षांत समारोह 05 नवंबर को आयोजित किया आएगा. जिसमें विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. देव दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे. (Hindi will be taught in NIT Hamirpur)
शिक्षा पूर्ण करने वाले कुल 1172 को उपाधि प्रदान की जाएंगी. इनमें 28 पीएचडी, 44 बोर्ड के अन्य सदस्यों और सीनेटरों के साथ समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 परास्नातक (M.Tech, Dual Degree, M.Arch, M.Sc और MBA) और 703 सालक (B.Tech. ए B. Arch.) की उपाधियां शामिल हैं. इस अवसर पर संस्थान द्वारा मेधावी छात्रों को उसकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 36 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और 11 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे और सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा सुश्री आख्या राग को उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 2022 की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्रा के रूप में निदेशक पदक से सम्मानित किया जाएगा. (NIT Hamirpur 13th convocation 5th November)