हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर का दसवां दीक्षांत समारोह 1 नवंबर होगा को , 871 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां - NIT hamirpur will organise 10th convocation

1 नवंबर को एनआईटी हमीरपुर दसवां दीक्षांत समारोह आयोजन करने जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 871 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी. इनमें पीएचडी के 11, बीटेक के 563 और एमटेक के 297 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

NIT hamirpur will organise 10th convocation

By

Published : Oct 31, 2019, 8:04 AM IST

हमीरपुरः एनआईटी हमीरपुर का दसवां दीक्षांत समारोह 1 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. एनआईटी हमीरपुर के दसवें दीक्षांत समारोह में पूर्व निदेशक राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला प्रो कृष्ण लाल मुख्यातिथि होंगे. एनआईटी हमीरपुर प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

एनआईटी के निदेशक विनोद यादव ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 871 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएंगी. इनमें पीएचडी के 11, बीटेक के 563 और एमटेक के 297 स्टूडेंट्स शामिल हैं. डिग्री हासिल करने वालों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कुल 102 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 2 पीएचडी, 20 एमटेक व 80 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं. केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में कुल 51 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी जोकि सभी बीटेक कोर्स के स्टूडेंट्स हैं.

वीडियो.

सिविल इंजीनियरिंग में कुल 137 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 52 एमटेक व 85 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कुल 112 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 2 पीएचडी, 25 एमटेक व 85 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कुल 104 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 3 पीएचडी, 18 एमटेक व 83 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कुल 111 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 01 पीएचडी, 24 एमटेक व 86 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग (डयूल डिग्री) में कुल 112 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें , 56 एमटेक व 56 बीटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं. सेंटर फार एनर्जी एंड एनवायरमेंट में कुल 25 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जोकि सभी पीजी के हैं. सेंटर फॉर मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग में कुल 11 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जोकि सभी पीजी के हैं.

आर्किटेक्चर में कुल 47 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 01 पीएचडी, 09 एमआर्क व 37 बीआर्क के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा केमिस्ट्री में 17, गणित में 17, भौतिकी में 13 और मैनेजमेंट व ह्यूमिनिटी में कुल 10 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details