हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीओडी बैठक की सिफारिश पर NIT हमीरपुर प्रशासन का एक्शन, 24 प्रशिक्षु छात्रों पर कार्रवाई - एनआईटी हमीरपुर ड्रग केस

NIT Hamirpur Took Action Against 24 Students: एनआईटी हमीरपुर प्रशासन ने बीओडी बैठक की सिफारिश पर 24 छात्रों पर कार्रवाई की है. मामले में दो छात्रों को शैक्षणिक सत्र निकाला गया है. वहीं, 12 छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है. जबकि 10 को छात्रावास से निकाला गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Hamirpur
NIT हमीरपुर प्रशासन का एक्शन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 8:12 PM IST

हमीरपुर:बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक की सिफारिश पर एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) प्रशासन ने बीटेक के 24 प्रशिक्षु छात्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीते माह ये आरोपी प्रशिक्षु नशे की हालत में पाए गए थे, जबकि इनमें से दो प्रशिक्षु को एक छात्र की मौत के मामले में नामजद भी किया गया है. एनआईटी हमीरपुर की अनुशासन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर संस्थान प्रशासन ने मुहर लगा दी है. कार्रवाई के तहत बीटेक छात्र सुशील मिश्रा और ओमर जमान को दो सेमेस्टर के लिए संस्थान से बाहर निकाल दिया गया है. जब ये दोनों छात्र सजा काटने के बाद संस्थान में लौटेंगे तो भी, इन्हें एक वर्ष तक छात्रावास की सुविधा नहीं मिलेगी.

वहीं, बीटेक के 10 अन्य प्रशिक्षुओं को छात्रावास से एक साल के लिए निष्कासित किया गया है. अब इन्हें संस्थान परिसर से बाहर किराये पर निजी भवनों में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. इसके अलावा 12 अन्य विद्यार्थियों को उनके गुनाह के आधार पर 2,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक जुर्माना किया गया है. इन 24 आरोपी छात्रों में 4 पर गंभीर आरोप हैं. इनमें से दो छात्र वे हैं, जिन्हें हमीरपुर पुलिस ने एनआईटी के एक छात्रावास और एक अन्य को लंबलू गांव के समीप बस में चरस के साथ गिरफ्तार किया था. दो अन्य वह बीटेक के छात्र हैं, जो संस्थान में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र सूजल शर्मा की मौत के मामले में नामजद हैं.

बता दें कि अक्टूबर में 3 बीओडी की बैठकों में आरोपी छात्रों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था. कार्रवाई से पूर्व इन आरोपी छात्रों का पक्ष जानने पर संस्थान इन छात्रों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. अब संस्थान प्रशासन ने इन आरोपी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की है. बीओडी की बीते दिनों भी संस्थान परिसर में बैठक हुई थी, जिसमें आठ विद्यार्थियों को नशे का सेवन करने और दो अन्य छात्रों को हॉस्टल नियमों की अवहेलना का दोषी पाया गया. इन आरोपी छात्रों पर निर्णय लेने के बाद मिनट्स तैयार किए जा रहे हैं, जिस पर समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होना अनिवार्य हैं. उसके बाद यह रिपोर्ट संस्थान निदेशक को भेजी जाएगी और फिर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एनआईटी हमीरपुर निदेशक एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि बीओडी ने नशे मामले में आरोपी छात्रों पर कार्रवाई का निर्णय लिया था, लेकिन कार्रवाई से पूर्व इन छात्रों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. इन छात्रों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए. इसके चलते अब संस्थान प्रशासन ने 24 छात्रों पर कार्रवाई की है. जिनमें दो छात्रों को शैक्षणिक सत्र से, 12 अन्य छात्रों पर जुर्माना किया गया है. वहीं, 10 को छात्रावास से निकाला गया है.

ये भी पढ़ें:फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 210 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, 5 राज्यों में चल रहा था नेटवर्क

Last Updated : Nov 9, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details